बच्चे से कवि की मुलाकात का जो शब्द-चित्र उपस्थित हुआ है उसे अपने शब्दों में लिखिए।

कवि एवं शिशु दोनों एक दूसरे से अपरिचित थे जब उनकी मुलाकात हुई तो बच्चा कवि को एकटक देखने लगा और मुस्कुराने लगा| इसी मनोहारी मुसकान पर कवि आत्म मुग्ध एवं रोमांचित हो रहा है| कवि अपनी प्रसन्नता को व्यक्त करते हुए कह रहा है मानो मेरी झोपड़ी में कमल के फूल खिल रहे हों|

कवि बालक की मुसकान से इतना प्रभावित हो गया है कि वह उस बालक को एकटक देखे जा रहा है और बालक भी कवि को लगातार देखे जा रहा है| शिशु की मुसकान को देखकर वह अपने दुखों, परेशानियों एवं अप्रसन्नताओं को भूल जाता गया है| कवि उस मुसकान से अभिभूत होकर उस बालक की माँ को धन्यवाद दे रहा है और लगातार उसकी मुसकान से आनंद का अनुभव प्राप्त कर रहा है|


7